दिल जिसके लिए बेचैन रहता है वही हाल-ए-दिल से अंजान रहता है मोहब्बत है कि क्या बला है ये दिल मेरा किसी और के लिए धड़कता है कहना चाहे बेचारा दिल बहुत कुछ सामने उसे देख धड़कन खोने लगता है समझाया बुझाया दिल को बहुत बेबसी में बस अश्क बहाने लगता है मेरी कहाँ सुनता मेरा दिल अब बेवफ़ा से वफ़ा की उम्मीद करता है दिल तो आखिर दिल ही ठहरा'निर्झरा' इश्क़ कर अपना फर्ज़ पूरा करता है..! 🌹 #mनिर्झरा #दिल #तुम्हारे_ख़्याल_और_मैं #yqhindi #yqlovepoetry #yqdidi #yqtales #yqlovefeelings