मेरे जिस्म पे ऐसे है मानो रेगिस्तान में ओस की बूंद अभी मेरे जिस्म के उत्तर चढ़ाव पे पिघलती यह तुम्हारी तृप्त अग्नि की बात बताती है मेरी प्यास इस से शायद न बुझे परन्तु रात अभी बाकी है तुम्हारा प्यार अभी बाकी है इस पर Collab करे और एक कामुक दृष्टिकोण से इसको पूरा करे । #mnmनिशानी #mnmhindi #moansandmoons #erotica #erotica_hindi #mnm #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with Moans & Moons