भारत अपनी आज़ादी का 74 वा वर्ष मना रहा है लेकिन क्या हम आज़ाद है?? नही... । हम आज भी उस हवा के ग़ुलाम है जो जाति, ऊंच-नीच,रूढ़िवाद, अमीर-गरीब में भेद करती है। हम आज भी उस रूढ़िवादी परम्परा के शिकार है जो बालक और बालिकाओं को समान अवसर देने से हिचकिचाते है हम आज भी वर्णव्यवस्था , अंधविश्वास, सम्प्रदायवाद, क्षेत्रवाद, प्रांतवाद, भाषा-बोली वाद, दहेज-प्रथा, बाल-विवाह प्रथा आदि कुरीतियों जैसी गंभीर बीमारी से ग्रसित है। आइये इस स्वतंत्रता दिवस संकल्प लीजिये की हम हमारे समाज को इन सारी कुरीतियों से आज़ाद कराएंगे। आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं जय हिंद जय भारत मनोहर लाल शर्मा लाल कुंवर शर्मा पंचेवा जिला रतलाम independence day 2020