सुनों .... सुनो ना , हो गर तमन्ना तो क्य़ों ना आज इज़हार कर दो थाम कर हाथों में हाथ प्यार का इकरार कर दो... ये मुस्करा कर का आंखों को चुराना बात बात पर शरमा कर पलकें झुकाना ... आदत हें तुम्हारी या मुझे नजरअंदाज करती हो आज बता भी दो कि मुझसे प्यार करतीं हो... अब कशमकश में जिया नहीं जाता तुम्हे देखे बिना अब रहा नहीं जाता .. बस ...अब इज़हार कर दो तम्हें भी इश्क़ हें मुझसे इक़रार कर दो... हो गर तमन्ना तो ... इज़हार कर दो... #lovequote #ishqwalalove #feelings #loveletter #yourquotedidi #जज़्बात