Nojoto: Largest Storytelling Platform

White सुनो, मुझे तुमसे कितना प्यार है, तुम्हें शा

White सुनो, मुझे तुमसे कितना प्यार है, 
तुम्हें शायद कभी बता न सकूं,
तुम्हारे इंतज़ार से भी प्यार है, 
तुम्हें शायद कभी बता न सकूं, 
मेरी मोहब्बत कम, तुम इबादत हो ज़्यादा, 
तुम्हें शायद कभी बता न सकूं,
तुमसे खुद को जुड़ा हुआ पाती हूं , 
तुम्हें शायद कभी बता न सकूं,
बेचैन हो जाती हूं तुम्हारे बिना, 
तुम्हें शायद कभी बता न सकूं,
खोई सी रहती हूं तुम्हारे बिना, 
तुम्हें शायद कभी बता न सकूं,
तुम्हारे बिना कहीं समय बिताना पसंद नहीं, 
तुम्हें शायद कभी बता न सकूं,
तुम कहीं न दिखते हुए भी मुझमें होते हो , 
तुम्हें शायद कभी बता न सकूं..!!
- Kiran Verma ✍🏻❤️🧿

©ख्वाहिश _writes #goodnightimages
White सुनो, मुझे तुमसे कितना प्यार है, 
तुम्हें शायद कभी बता न सकूं,
तुम्हारे इंतज़ार से भी प्यार है, 
तुम्हें शायद कभी बता न सकूं, 
मेरी मोहब्बत कम, तुम इबादत हो ज़्यादा, 
तुम्हें शायद कभी बता न सकूं,
तुमसे खुद को जुड़ा हुआ पाती हूं , 
तुम्हें शायद कभी बता न सकूं,
बेचैन हो जाती हूं तुम्हारे बिना, 
तुम्हें शायद कभी बता न सकूं,
खोई सी रहती हूं तुम्हारे बिना, 
तुम्हें शायद कभी बता न सकूं,
तुम्हारे बिना कहीं समय बिताना पसंद नहीं, 
तुम्हें शायद कभी बता न सकूं,
तुम कहीं न दिखते हुए भी मुझमें होते हो , 
तुम्हें शायद कभी बता न सकूं..!!
- Kiran Verma ✍🏻❤️🧿

©ख्वाहिश _writes #goodnightimages