Nojoto: Largest Storytelling Platform

ज़बान समझते हैं हमारी ख़ामोशी की ये अँधेरे घनी रात क

ज़बान समझते हैं हमारी ख़ामोशी की
ये अँधेरे घनी रात के
कि नहीं तुमसे नासमझ बिल्कुल
ये अपनी बाहों में भरते हैं
सिमट कर हूँ सिहर जाती
आगोश में गहरे 
कि आँखों से बहते दर्द सारे
चूम लेता है चुपके से 
तेरे आने तक यारा 
ये संभाले है मुझे हर पल 
मगर आना तुम्हीं जल्दी तुमसे फरियाद करते हैं
ये अँधेरे रातों के मेरी ख़ामोशी भी समझते हैं.. ! रोज़ाना एक बेस्ट पोस्ट को अपनी Yourqoute and instagram प्रोफाइल से पब्लिस करूंगा जो _best quotes of the day_  होगा !!

Example:
वह मेरी दिल्ली सी मोहब्बत,लखनऊ सी ज़बान है,
वह मेरा बनारस का घाट,जैसलमेर का रेगिस्तान है !!
✒Aamir Shaikh 

कोलाब करें इस "ज़बान" लफ्ज़ से जिसका अर्थ होता है "भाषा" (language) !!
ज़बान समझते हैं हमारी ख़ामोशी की
ये अँधेरे घनी रात के
कि नहीं तुमसे नासमझ बिल्कुल
ये अपनी बाहों में भरते हैं
सिमट कर हूँ सिहर जाती
आगोश में गहरे 
कि आँखों से बहते दर्द सारे
चूम लेता है चुपके से 
तेरे आने तक यारा 
ये संभाले है मुझे हर पल 
मगर आना तुम्हीं जल्दी तुमसे फरियाद करते हैं
ये अँधेरे रातों के मेरी ख़ामोशी भी समझते हैं.. ! रोज़ाना एक बेस्ट पोस्ट को अपनी Yourqoute and instagram प्रोफाइल से पब्लिस करूंगा जो _best quotes of the day_  होगा !!

Example:
वह मेरी दिल्ली सी मोहब्बत,लखनऊ सी ज़बान है,
वह मेरा बनारस का घाट,जैसलमेर का रेगिस्तान है !!
✒Aamir Shaikh 

कोलाब करें इस "ज़बान" लफ्ज़ से जिसका अर्थ होता है "भाषा" (language) !!