Nojoto: Largest Storytelling Platform

हकीकत दुनिया ने मुझे आबादी के बहुत रास्ते दिखाए

हकीकत 

दुनिया ने मुझे आबादी के बहुत रास्ते दिखाए लेकिन मैने बरबाद होना चुना है ,
अपनी मनपसंद चीज के पिछे भागना चुना है , 
मैने फायदे नुकसान के ऊपर उठकर तुमको चुनना चुना है , 
मैं अब अपनी अजीज चीज़ों के लिए भाग कर बस भागना चुना है , 
कई सालो बाद कोई तुम्हे याद नही रखेगा , 
तुम लेकिन सोचोगे उस समय क्या तुमने अपनी मनपसंद चीज चुनी या फिर दुनिया के बनाए हुए सही गलत को चुना।।

फरक इससे नही पड़ता की तुमने कितने लोगों को खुश किया या दुखी ,क्या तुमने अपने लिए सही किया ।।

©Abhishek Singh
  #Feeling #Haqiqat #nojotihindi