Nojoto: Largest Storytelling Platform

सब कहते हैं चोर क्यों पैदा होते हैं? सच्चाई के सा

सब कहते हैं 
चोर क्यों पैदा होते हैं?
सच्चाई के साथ ये सब
खड़े कहां होते हैं?

अगर किया जाए कोई जुर्म  छुपकर
वो जुर्म नहीं हैं दुनिया की नजरो में
अगर करें कोई खुलेआम जरा सा इश्क
उसे रोकने क्यों आते हैं?

कोई छुप छुपकर मनाएं रंगरेलियां
तो वो महज एक गलती हैं 
कोई ख़्वाब सजाए दायरे से उठकर
उसे टोकने क्यों आते हैं ?


मुफ्त का खाने आएंगे सब
कीमत चुकाने के वक्त सब पिछे क्यों जाते हैं?
किसी के घरों में रातें गुजार दो , या होटलों की सैर कर लो
 सब सही हैं
सही काम में संस्कार बीच में क्यों आते हैं?


मुश्किलों में कोई साथ नहीं
सब टांग खींचने क्यों आते हैं
कद्र करो कोई समझता हैं इजाजतों के काबिल
गलत करनेवाले पूंछने कहां आते हैं?


नेकियों के खिलाफ होना पसंद हैं दुनिया को 
तभी तो चोर इज्जतों के साथ रहते हैं
चमक मजबूर हैं मुंह छुपाने को 
अंधेरे सीना तानकर चलते हैं


मत पूछो चोर पैदा क्यों होते हैं?
खुलेआम नेकी करनेवाले सबको पसंद कहां आते हैं!!

©gaTTubaba
  #Wochaand सब कहते हैं 
चोर क्यों पैदा होते हैं?
सच्चाई के साथ ये सब
खड़े कहां होते हैं?

अगर किया जाए कोई जुर्म  छुपकर
वो जुर्म नहीं हैं दुनिया की नजरो में
अगर करें कोई खुलेआम जरा सा इश्क
gattubaba7233

gaTTubaba

Gold Star
Growing Creator

#Wochaand सब कहते हैं चोर क्यों पैदा होते हैं? सच्चाई के साथ ये सब खड़े कहां होते हैं? अगर किया जाए कोई जुर्म छुपकर वो जुर्म नहीं हैं दुनिया की नजरो में अगर करें कोई खुलेआम जरा सा इश्क #शायरी

297 Views