Nojoto: Largest Storytelling Platform

सफलता नामक आभूषण पहनने के लिए, इन पथों से होकर गुज

सफलता नामक आभूषण पहनने के लिए, इन पथों से होकर गुजरना पड़ता हैं।
 
संघर्ष, तिरस्कार, व्यंग्य बाण, अपशब्द, तनाव, कर्मठता, छल तब जाकर सफलता आपके कदमों को छूती हैं। 

जो इन पथों के सारे विकार को धो देती हैं। और सर्वत्र अपनी चमक बिखेर देती हैं।

जो प्रेरित करती हैं। जो किसी और के आत्म विश्वास को पुख़्ता करती हैं। 

जो किसी और कि जीत ,किसी अन्य कि सफलता का कारण बनती हैं।

क्यूंकि आपने उन्हें सही रास्ता दिखाया हैं।अपने आप को साबित कर

©rajeshwari Thakur
  #boat 
#सफलता#आभूषण