Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये हसीं वादियों तेरा ना कोई जवाब है ना तेरे जैसा क

ये हसीं वादियों तेरा ना कोई जवाब है
ना तेरे जैसा कोई हसीं ख्वाब है
ना इन नदियों जैसा किसी में हलचल है
ना चांद जैसी किसी में शीतलता है
ना सूरज जैसा किसी में तपन है
किसी के पास बारिश जैसी ना रूमानी है 
ना बिजली जैसी चपलता है
ना मिट्टी जैसी सोहना सोहना खुशबू है
ना गुलाब की पंखुड़ी जैसी कोमलता है
सच्ची में प्रकृति कोई भी तेरे से खूबसूरत नहीं है
नाही कोई वृक्ष जैसा दानी है
नाही कोई पर्वत जैसा रक्षक
नाही कोई समन्दर जैसा अनंत है
नाही कोई किनारों जैसा धैर्यवान
हर कोई तेरे अदा का कातिल है
ना कोई भी तेरे काबिल है
तूने हमेशा हमें दिया है 
और हमने तुझसे तेरा सबकुछ ले लिया
नदियों से उनकी पवित्रता छीन ली
पर्वतों के टुकड़े कर दिए
समन्दर से उनकी सीमाएं मांग ली
वृक्षों से उनकीउम्र कम कर दी
बारिश के आने की वक़्त को भुला दिया
सूरज को और तपना सीखा दिया
ये हमने क्या कर दिया
तुझसे तेरी खूबसूरती को नीलाम कर दिया
अपने पल भर की लालच के लिए
पर जो भी हो 
ये हसीं वादियों तेरा ना कोई जवाब है......
- प्रीति सिंह खूबसूरती वादियों की
ये हसीं वादियों तेरा ना कोई जवाब है
ना तेरे जैसा कोई हसीं ख्वाब है
ना इन नदियों जैसा किसी में हलचल है
ना चांद जैसी किसी में शीतलता है
ना सूरज जैसा किसी में तपन है
किसी के पास बारिश जैसी ना रूमानी है 
ना बिजली जैसी चपलता है
ना मिट्टी जैसी सोहना सोहना खुशबू है
ना गुलाब की पंखुड़ी जैसी कोमलता है
सच्ची में प्रकृति कोई भी तेरे से खूबसूरत नहीं है
नाही कोई वृक्ष जैसा दानी है
नाही कोई पर्वत जैसा रक्षक
नाही कोई समन्दर जैसा अनंत है
नाही कोई किनारों जैसा धैर्यवान
हर कोई तेरे अदा का कातिल है
ना कोई भी तेरे काबिल है
तूने हमेशा हमें दिया है 
और हमने तुझसे तेरा सबकुछ ले लिया
नदियों से उनकी पवित्रता छीन ली
पर्वतों के टुकड़े कर दिए
समन्दर से उनकी सीमाएं मांग ली
वृक्षों से उनकीउम्र कम कर दी
बारिश के आने की वक़्त को भुला दिया
सूरज को और तपना सीखा दिया
ये हमने क्या कर दिया
तुझसे तेरी खूबसूरती को नीलाम कर दिया
अपने पल भर की लालच के लिए
पर जो भी हो 
ये हसीं वादियों तेरा ना कोई जवाब है......
- प्रीति सिंह खूबसूरती वादियों की
pritysingh4518

Prity singh

New Creator