Nojoto: Largest Storytelling Platform

तू प्रेम में मेरे राधा बन जा , कृष्ण तेरा मैं बन ज

तू प्रेम में मेरे राधा बन जा ,
कृष्ण तेरा मैं बन जाऊँ ।
निहारूँ जब खुद को दर्पण में,
तो छवि तेरी ही मैं पाऊं ।
 होली खेलन आ जाओ मोहन,
 अबके न मुझको तड़पाओ ।
 रंग,अबीर लगे मेरे तन पर ,
 प्रेम मेें तेरे रंग जाऊँ ।
 भर पिचकारी जो तन पे मारो,
 पुलकित मन मेरा हो जाए ।
 कान्हा खेलो होली जी भर के ऐसे,
 कि सुध बुध मेरी खो जाए।

 
रश्मि वत्स..।
 मेरठ(उत्तर प्रदेश)

©Rashmi Vats
  #Holi #राधाकृष्ण💝
nojotouser8393422724

Rashmi Vats

New Creator

#Holi राधाकृष्ण💝 #कविता

135 Views