मेरे खुदा, मेरी दुआओं का बस इतना करना असर, मैं मर

मेरे खुदा, मेरी दुआओं का बस इतना करना असर,
मैं मर भी जाऊं, मगर तुम्हें उनको रखना है सलामत।
ख़त्म हो इस दुनिया का वजूद, आए जब भी महशर,
चाहे उसका रुख़ बदलना हो, उनकी करना हिफ़ाज़त।

©Amit Singhal "Aseemit"
  #मेरे #खुदा #मेरी #दुआओं
play