जीवन मे हर किसी से ईमानदार रहने की कसम खायी है। परंतु हर बार मिलता क्या है? फ़रेब और झूठी लांछन। न जाने मेरा ये सिद्धान्त मुझपर ही भारी पड़ रहा है। ऐसा लगता है मेरे विचार डगमगा रहे हैं क्योंकि मुझे अब यक़ीन सा होने लगा है कि ईमानदारी एक छल है। सत्यता इसमे है कि आप जीवन को हर तरीके से जीओ। झूठ बोलकर जियो, किसी को मूर्ख बना कर जिओ, धोखें दो, भरोसे तोड़ो और किसी के भावनाओं की कद्र न करो। कुछ भी हो झूठे आरोप लगा दो। इस युग मे मानसिक संतुलन को बनाये रखना है तो थोड़ा बुरे तुम्हे भी बनना होगा। थोड़ा अहंकार भरना होगा। क्योकि 'तैसा को तैसा' भी एक खूबसूरत सिद्धान्त है। ख़ैर मैं गलत भी हो सकता हूँ। ©motivational Gyan.2 motivational thoughts motivational quotes in hindi motivational shayari in hindi motivational quotes in marathi motivation shayari