Nojoto: Largest Storytelling Platform

काश तेरे ईश्क़ में नीलाम हो जाऊँ गर हाँ कहे तो तुझ

काश तेरे ईश्क़ में नीलाम हो जाऊँ
गर हाँ कहे तो तुझ में फ़ना हो जाऊँ

तू बोली लगाय मेरे किरदार की और
मैं भरी महफ़िल में सिर्फ तेरा हो जाऊँ

तू बचा कर रखे जमाने की नज़रों से
औऱ मैं तेरे आग़ोश में कहीँ खो जाऊँ

कोई चाहे भी तो नज़र ना लगे फिर 
कुछ यूँ तेरी आँखों का काजल हो जाऊँ

धड़कनों को भी फ़िर फुरसत ना मिले
इस कदर  तेरे इतना  करीब हो जाऊँ
           — Kumar✍️

©The Unstoppable thoughts #retro #nojotohindi #nojotowriters #nojotohindi #nojotourdu #nojotopeople #nojotoLove
काश तेरे ईश्क़ में नीलाम हो जाऊँ
गर हाँ कहे तो तुझ में फ़ना हो जाऊँ

तू बोली लगाय मेरे किरदार की और
मैं भरी महफ़िल में सिर्फ तेरा हो जाऊँ

तू बचा कर रखे जमाने की नज़रों से
औऱ मैं तेरे आग़ोश में कहीँ खो जाऊँ

कोई चाहे भी तो नज़र ना लगे फिर 
कुछ यूँ तेरी आँखों का काजल हो जाऊँ

धड़कनों को भी फ़िर फुरसत ना मिले
इस कदर  तेरे इतना  करीब हो जाऊँ
           — Kumar✍️

©The Unstoppable thoughts #retro #nojotohindi #nojotowriters #nojotohindi #nojotourdu #nojotopeople #nojotoLove