काश तेरे ईश्क़ में नीलाम हो जाऊँ गर हाँ कहे तो तुझ में फ़ना हो जाऊँ तू बोली लगाय मेरे किरदार की और मैं भरी महफ़िल में सिर्फ तेरा हो जाऊँ तू बचा कर रखे जमाने की नज़रों से औऱ मैं तेरे आग़ोश में कहीँ खो जाऊँ कोई चाहे भी तो नज़र ना लगे फिर कुछ यूँ तेरी आँखों का काजल हो जाऊँ धड़कनों को भी फ़िर फुरसत ना मिले इस कदर तेरे इतना करीब हो जाऊँ — Kumar✍️ ©The Unstoppable thoughts #retro #nojotohindi #nojotowriters #nojotohindi #nojotourdu #nojotopeople #nojotoLove