कृपया अनुशीर्षक मेंं पढें। 👇👇👇👇 बनवास को करके स्वीकार राम, सीता और लक्ष्मण सहित वन को गए। पंचवटी में कुटिया बनाकर पुष्पों-लता कुंजों से सजाकर चार चांद लगाए। राम की मोहिनी छवि देख कर शूर्पणखा ने वेश बदलकर सुंदरी का रूप बनाया। राम से विवाह का प्रस्ताव रखा राम ने विनम्रता से ठुकराया लक्ष्मण को सुझाया। लक्ष्मण ने प्रस्ताव अस्वीकार कर दिया क्रोधित होकर सूर्पणखा की नाक काटी। सूर्पणखा जाकर अपने भाई रावण को सारा वृत्तांत नमक मिर्च लगाकर सुनायी।