Nojoto: Largest Storytelling Platform

सात सुरों की सरगम है संगीत , जो दिल को छू ले वो है

सात सुरों की सरगम है संगीत ,
जो दिल को छू ले वो है संगीत !
कोयल की हर कूक में है संगीत ,
जीवन की इस धूप में है संगीत ,
झरने की कलकल में है संगीत ,
सावन की रिमझिम में है संगीत ,
बच्चों की किलकारी में है संगीत ,
बगिया की फुलवारी में है संगीत ,
हवा की सरसराहट में है संगीत ,
चिड़ियों की चहचहाहट में है संगीत ,
पायल की रुनझुन में है संगीत ,
कंगन की खनखन में है संगीत ,
जीवन में चारों ओर रचा-बसा है संगीत ,
मेरे दिल की हर धड़कन में है संगीत !

©Sonal Panwar
  सात सुरों की सरगम है संगीत 🎶 #sangeet #संगीत #संगीतकीधुन #संगीतदिवस #म्यूजिक #Music #worldmusicday #hindi_poetry #poem #Nojoto