Nojoto: Largest Storytelling Platform

सादे जीवन का क्या अर्थ होता है? जिसने अपने को असाध

सादे जीवन का क्या अर्थ होता है? जिसने
अपने को असाधारण सिद्ध करने की
चेष्टा छोड़ दी। जिसने स्वीकार कर लिया
कि मैं वैसा ही सादा हूं, जैसे फूल हैं, पत्ते
हैं, झरने हैं, पत्थर हैं, चट्टानें हैं। इस
विराट में मेरी भी छोटी सी जगह है, सादी
जगह है। मैं कुछ विशिष्ट नहीं हूं। ध्यान
रहे, यह बड़ी क्रांतिकारी बात है, जब
कोई आदमी स्वीकार कर लेता है, मैं कोई
विशिष्ट नहीं हूं। मैं भी इस विराट में फूल-
पत्तों, पहाड़ों, नदियों, झरनों, अनंत-अनंत
पशु-पक्षियों,अनंत-अनंत मनुष्यों के बीच
एक हूं। मेरा यह होना कुछ विशिष्ट नहीं है।
ओशो

©KhaultiSyahi
  #TereHaathMein #osho #oshovichar  #oshorajneesh #osho_quote #khaultisyahi #Life_experience #Life #Truth #Truth_of_Life