Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो मेरे गांव की लड़की बडी चंचल बडी भोली । नसे में

वो मेरे गांव की लड़की बडी चंचल बडी भोली ।
नसे में चूर रहती है लिए ख्वाबों की एक टोली।
मैं उसको देख भर लूं तो अदाएं वो दिखाती है।
बिना बोले वो मुझसे कुछ पल भी रह न पाती है।
वो मुझसे इश्क करती है लेकीन कहने से डरती है।
गुजरती सामने से वो नजर नीचे झुका लेती है।
वो मुझको देखती तो है मगर अनजान बनती है। 
वो मेरे गांव की लड़की बडी चंचल बडी भोली ।
नसे में चूर रहती है लिए ख्वाबों की एक टोली।

©PRABHAT THAKUR SHAYAR
  #StandProud #S #Love #SAD #newlove #Shayar #kavita