Nojoto: Largest Storytelling Platform

साहिल के किनारे जो रेत भीगती है प्रेम में वो अक्सर

साहिल के किनारे जो रेत भीगती है
प्रेम में वो अक्सर लहरों संग रोती है

दम तोड़ती है घुटती आवाज़ वीराने में
चीखों को कहाँ ज़िंदगी नसीब होती है

वो अक्सर याद आता रात के बीच पहर 
यादों के संग क्या ज़िंदगी गुज़र होती है

दूर तक जाती नज़र खाली लौट आती है
टूटे दिल की हालत समझ से परे होती है

हर एक आहट उसके आने की उम्मीद देती है
मोहब्बत में हार जाने पर हालत ऐसी होती है ❤️

#yqlove #yqfeelings #yqdidi #tumhareliye #love #shayari #poetry #mनिर्झरा
साहिल के किनारे जो रेत भीगती है
प्रेम में वो अक्सर लहरों संग रोती है

दम तोड़ती है घुटती आवाज़ वीराने में
चीखों को कहाँ ज़िंदगी नसीब होती है

वो अक्सर याद आता रात के बीच पहर 
यादों के संग क्या ज़िंदगी गुज़र होती है

दूर तक जाती नज़र खाली लौट आती है
टूटे दिल की हालत समझ से परे होती है

हर एक आहट उसके आने की उम्मीद देती है
मोहब्बत में हार जाने पर हालत ऐसी होती है ❤️

#yqlove #yqfeelings #yqdidi #tumhareliye #love #shayari #poetry #mनिर्झरा