Nojoto: Largest Storytelling Platform

अहंकार सबमें है तुझमें भी और मुझमें भी  और रही आ


अहंकार सबमें है तुझमें भी और मुझमें भी  
और रही आत्मासम्मान की बात मुझे 
इसपर नाज़ है यह ना सोचना की मैं खुदगर्ज हूं 
तेरी जिंदगी तो तेरे ही हाथों में है 
और मेरे पास कुछ नही है सिर्फ़ तेरे 
सवालों के 🤝

©Babita Singh
  
है तो सिर्फ तेरे अनकही सवाल जो बटोरती रहती हूं इन्हे मैं अपने दिलों में फिर सजाती हूं अपने शब्दो से ज़ाहिर करती हूं मैं हर बार तुम्हें पर कभी
लौट कर आता ही नहीं तेरा जवाब  ✍️🙏✨
#just_a_thought ✍️
babitasingh2544

Babita Singh

New Creator

है तो सिर्फ तेरे अनकही सवाल जो बटोरती रहती हूं इन्हे मैं अपने दिलों में फिर सजाती हूं अपने शब्दो से ज़ाहिर करती हूं मैं हर बार तुम्हें पर कभी लौट कर आता ही नहीं तेरा जवाब  ✍️🙏✨ #just_a_thought ✍️ #Poetry

72 Views