रेहन ही रख ले तू मेरे जज्बातों और एहसासों को, जब दिल तोड़ेगा तेरा कोई तो शायद काम आ जाए। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "रेहन" "rehn" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है बंधक, गिरवी एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है mortgage. अब तक आप अपनी रचनाओं में बंधक शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द रेहन का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- चुरा के ख़्वाब वो आँखों को रेहन रखता है और उस के सर कोई इल्ज़ाम भी नहीं आता