Nojoto: Largest Storytelling Platform

नयनो से बोले हम नयनो से सुनना तुम.. इश्क़ की पाठश

नयनो से बोले हम 
नयनो से सुनना तुम..

इश्क़ की पाठशाला में
कुछ शब्द यूँ पढ़ना तुम

जीवन तो है बस 
एक कोरा कागज
उसपे प्रेम की 
परिभाषा गढ़ना तुम

लफ्जों की माला पिरोकर
प्रेम की बारात में
जयमाला करना तुम..

नयनों से बोले हम
नयनो से सुनना तुम..!!

©Ujjwal Kumar Mishra
  #Love #you #me #you_and_me #romantic_poetry #पहलाप्यार