White प्रथम बार नयन नहीं भरे वियोग से शायद ये पीड़ा थोड़ी ज्यादा है, समय लगेगा या, पूरा जीवन, हृदय के उद्गार में अभी बाधा है। हो सकता है, कभी न कर पाऊं प्रेम अब इतना उपकार किया किसी ने, मन का मीत माना था जिसको, वो हर्षित है, मेरी बेबसी में। इस वेदना से कहा ही निकल पाऊंगा, कभी भी है प्रेम, हा है प्रेम अभी भी। ©mautila registan(Naveen Pandey) #casuallove