Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरा मन शिव होना चाहता है, शिव से शिव के साथ गुफ़्त

मेरा मन शिव होना चाहता है,
शिव से शिव के साथ गुफ़्तगू करना चाहता है
कुछ पल सब से दूर, शिव के समीप
शिवमयी  एकान्त होना चाहता है..
मेरा मन शिव होना चाहता है...

बेहद हुआ बाहरी शोर अब,
भीतरी मौन चाहता है,
ना चाह किसी माया की
ना मोह रही अब काया की
परम शांति चाहता है,
कुछ पल सबसे दूर, शिव के समीप
शिवमयी एकांत होना चाहता है
मेरा मन शिव होना चाहता है..


ना हवाओ से वास्ता,
न आँधियो का ख़ौफ़ अब,
अब शिव की दुनिया मे रमना है,
ना स्वार्थी दुनिया चाहता है,
मन को बना कर छोटा सा मंदिर
इसी मे शिवालय चाहता है
कुछ पल सबसे दूर, शिव के समीप
शिवमयी एकांत होना चाहता है
मेरा मन शिव होना चाहता है..


हे शिव...!! कृपा कर अब...
तेरा भक्त अब सिर्फ तुमसे तुम्हें ही चाहता है
तुम्हारा  ही भाव, तुम्हारा ही प्रभाव
तुमको ही अपना सर्व समर्पण देना चाहता है
तुम मे ही दिल का सुकून, परम शांति चाहता है 
तुम ही आस, तुम ही ख़ास
तुम्हारे नाम को रग रग मे समाना चाहता है
कुछ पल सबसे दूर, शिव के समीप
शिवमयी एकांत होना चाहता है
मेरा मन शिव होना चाहता है..


मृणालिनी

©Meenakshi bhardwaj मृणालिनी 
  #mahashivratri #Mahashivratri2023