यहीं बाइ'स था कि तूफानों से टकराने के बाद भी उम्मीदों के चराग़ जले है, चराग़ रौशन रखने की ख़्वाहिश में हर क़दम पर ज़िंदगी के फ़राग जले है। (फ़राग-संतोष) ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "बाइ'स" "baa.is" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है कारण, हेतु, सबब एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है cause, occasion, basis. अब तक आप अपनी रचनाओं में कारण शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द बाइ'स का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- अब शीशा-ए-साअत की तरह ख़ुश्की के बाइ'स