White ज़िंदगी का हर सफ़र ख़ुदा तय करता है और हर इंसान को वो सफ़र सर झुका कर तस्लीम करना पड़ता है। लेकिन उस सफ़र का रास्ता चुनने का इख़्तियार ख़ुदा हर इंसान को देता है । किस सफ़र के ज़रिए किसे,किस मंज़िल पर पहुॅंचाना है, ये वही बेहतर जानता है। और इंसान जैसा रास्ता चुनता है, फ़िर वैसा ही उसके सफ़र का हासिल उसे मिलता है । #bas yunhi ek khayaal ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Zindagi #safar #raasta #manzil #haasil #nojotohindi #12Dec