जिंदगी की राहों में अभी तो हम मुब्तदी है, पर धीरे-धीरे चलने का हुनर सीख ही लेंगें। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "मुब्तदी" "mubtadii" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है एक नौसिखिया, एक युवा विद्वान एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है a beginner, a young scholar. अब तक आप अपनी रचनाओं में नौसिखिया शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द मुब्तदी का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- बहुत लम्बी मसाफ़त है बदन की मुसाफ़िर मुब्तदी थकने लगा है