Nojoto: Largest Storytelling Platform

दिल मत रोक हमारा रास्ता" ओ छलिया सुन सुन कर तेरी

दिल मत रोक हमारा रास्ता"

ओ छलिया सुन सुन कर तेरी 
 रोज-रोज की झूठी कसमें ,झूठे वादे। 

ओ निर्मोही तोड़ दिए संग तेरे 
अब हमने भी प्यार के अपने सारे इरादे।

नहीं रहा कुछ भी, हम दोनों 
के बीच प्यार में अब कोई भी वास्ता।

बीच राहआवाज़ ना दे, ओ 
दीवाने पागल दिल, मत रोक हमारा रास्ता।

©Anuj Ray
  #febkissday