हमनें क्या पाया क्या खोया है जमाने मे, एक दिल है जो कि खुदा की इनायत है, देख सकें हम यह संसार का दिव्य दृश्य दो अबसार तेरे दीदार की मिल्कियत है, हर पल हर क्षण दिल ए एहसास हो, तीनों जहाँ में तेरी अमूल्य शख्शियत है, अंनत शाश्वत तेरा रूपस्वरूप कण कण , चारों जहाँ ए खुदा बस तेरी ही रहमत है, नीर,समीर,अग्नि,आकाश, पाताल यह है, पंच तत्वों से मिलकर बना संसार समस्त है, अंग्रेज़ी काव्य में तरह-तरह के प्रयोग होते रहे हैं। उन्हीं में से एक है नंबर पोएम। यह कोई शिल्प आधारित काव्य नहीं, बस एक विशेष शब्द पर आधारित काव्य रूप है जिसमें सँख्याएँ केंद्र में होती हैं। नंबर पोएम के तहत सर्वाधिक बाल कविताएँ लिखी जाती रही हैं जिससे बच्चों को संख्या ज्ञान कराया जा सके। किंतु ऐसा नहीं कि नंबर पोएम में अन्य भाव-विषय आधारित कविताएँ न लिखी गई हों। उदाहरण: One two Buckle my shoe Three four