Nojoto: Largest Storytelling Platform

Hindi hmari jan... Anushirshak me padhe.... आज

Hindi hmari jan... 


Anushirshak me padhe.... आज सुबह आंख खुली-- व्हाट्सप्प देखा तो उसका मैसेज था.. हिंदी दिवस की हार्दिक सुभकामनाएँ-- तुम्हे भी. मैंने भी लिख दिया-- फिर मैंने पूछा तुम्हे हिंदी पसंद कब से आने लगी.. तुम तो अंग्रेज हो न.. हर बात अंग्रेजी से ही शुरू करते हो.. वो  धीमे से मुस्कुराया .. कहने लगा तुम जब हिंदी बोलती हो न बहुत ही अच्छा लगता है... हम भले ही विदेश से पढाई करके आये है.. लेकिन तुमने मेरा  परिचय हिंदी से हिंदी से करवाया है... और कल जब मैंने अपने पड़ोस में देखा,, एक  छोटा सा बच्चा तोतली आवाज में हिंदी बोल रहा था.. ऐसा लग रहा था उसके मुख पे भगवान विराजमान है... वाकई हिंदी कितनी अच्छी भाषा है...पर देखो न हम जैसे नादान लोग अपनी इस धरोहर को  खत्म करते जा रहे हैं. हमें लगता है की अंग्रेजी बोलने से सामने वाले पे हमारा इम्प्रैशन अच्छा होता है.. पर नहीं हिंदी भाषा वो भाषा है.. जो हमको हमसे मिलाती है... सादगी, सच्चाई, संस्कृति सब अपने अंदर समेट के रखा है... तुम्हारी हर बात जो तुम करती हो... मन करता है बस सुनते ही रहे... मैंने कहा चलो तुम्हे हिंदी भाषा का महत्व तो पता चला.. हिंदी हमारी मातृभाषा है.. बचपन से बिल्कुल अलग सा लगाव है,,हिंदी बोलने से अपनों से जुड़ा हुआ महसुश करते है..  फिर वो मेरी बातें बड़ी ही ध्यान से समझ रहा था... . आखिरकार उसने कह ही दिया-- देखना तुम हम हमारी संस्कृति को कभी नहीं भुलायेंगे-- इतनी अच्छी मातृभाषा है हमारी-- हम हमेशा हिंदी में बातें करेंगे और हाँ दूसरे को भी हिंदी का महत्व समझायेंगे-- उसकी बातों  में संस्कृति झलक रही थी... सच कहूं तो उसका हिंदी बोलना  मन को छू गया और प्यार कहीं और बढ़ गया.. ख़ुशी थी कि उसे मेरी बात समझ आ गयी... हमें अधिक से अधिक हिंदी का प्रयोग करना चाहिए---अपने पूर्वजो से मिले इस अनमोल उपहार को यूँ खत्म न करके ना करके हमेसा इसे महत्व देना चाहिए--- धन्यबाद

#Hindidiwas
Hindi hmari jan... 


Anushirshak me padhe.... आज सुबह आंख खुली-- व्हाट्सप्प देखा तो उसका मैसेज था.. हिंदी दिवस की हार्दिक सुभकामनाएँ-- तुम्हे भी. मैंने भी लिख दिया-- फिर मैंने पूछा तुम्हे हिंदी पसंद कब से आने लगी.. तुम तो अंग्रेज हो न.. हर बात अंग्रेजी से ही शुरू करते हो.. वो  धीमे से मुस्कुराया .. कहने लगा तुम जब हिंदी बोलती हो न बहुत ही अच्छा लगता है... हम भले ही विदेश से पढाई करके आये है.. लेकिन तुमने मेरा  परिचय हिंदी से हिंदी से करवाया है... और कल जब मैंने अपने पड़ोस में देखा,, एक  छोटा सा बच्चा तोतली आवाज में हिंदी बोल रहा था.. ऐसा लग रहा था उसके मुख पे भगवान विराजमान है... वाकई हिंदी कितनी अच्छी भाषा है...पर देखो न हम जैसे नादान लोग अपनी इस धरोहर को  खत्म करते जा रहे हैं. हमें लगता है की अंग्रेजी बोलने से सामने वाले पे हमारा इम्प्रैशन अच्छा होता है.. पर नहीं हिंदी भाषा वो भाषा है.. जो हमको हमसे मिलाती है... सादगी, सच्चाई, संस्कृति सब अपने अंदर समेट के रखा है... तुम्हारी हर बात जो तुम करती हो... मन करता है बस सुनते ही रहे... मैंने कहा चलो तुम्हे हिंदी भाषा का महत्व तो पता चला.. हिंदी हमारी मातृभाषा है.. बचपन से बिल्कुल अलग सा लगाव है,,हिंदी बोलने से अपनों से जुड़ा हुआ महसुश करते है..  फिर वो मेरी बातें बड़ी ही ध्यान से समझ रहा था... . आखिरकार उसने कह ही दिया-- देखना तुम हम हमारी संस्कृति को कभी नहीं भुलायेंगे-- इतनी अच्छी मातृभाषा है हमारी-- हम हमेशा हिंदी में बातें करेंगे और हाँ दूसरे को भी हिंदी का महत्व समझायेंगे-- उसकी बातों  में संस्कृति झलक रही थी... सच कहूं तो उसका हिंदी बोलना  मन को छू गया और प्यार कहीं और बढ़ गया.. ख़ुशी थी कि उसे मेरी बात समझ आ गयी... हमें अधिक से अधिक हिंदी का प्रयोग करना चाहिए---अपने पूर्वजो से मिले इस अनमोल उपहार को यूँ खत्म न करके ना करके हमेसा इसे महत्व देना चाहिए--- धन्यबाद

#Hindidiwas