Nojoto: Largest Storytelling Platform

कैसे कहूं के अपना बना लो मुझे, बाहों में अपना समा

कैसे कहूं के अपना बना लो मुझे,
बाहों में अपना समा लो मुझे,
बिन तुम्हारे एक पल भी कट-ता नहीं,
तुम आ कर मुझे से चुरा लो मुझे,
जिंदगी तो वो है संग तुम्हारे जो गुजरी,
दुनिया के खेलों से अब चुरा लो मुझे,
मेरी सबसे गहरी ख्वाहिश हो पूरी,
तुम अगर पास अपने बुला लो मुझे,
ये कैसा नशा है जो बहका रहा है,
तुम्हारा हूं मैं तो संभालो मुझे,
ना जाने फिर कैसे गुजरेगी जिंदगानी,
अगर अपने दिल से कभी तुम निकालो मुझे

©Govind Singh Bora
  #love❤️#romanticlove

love❤️#romanticlove

198 Views