Nojoto: Largest Storytelling Platform

हर लम्हा तुम्हें याद करता है यह दिल, हर लम्हा तुम्

हर लम्हा तुम्हें याद करता है यह दिल,
हर लम्हा तुम्हारे लिए तड़पता है यह दिल।
खो जाती हूं, कभी कभी तुम्हारी यादों के समुन्दर में,
भूल जातीं हूं सबकुछ, बस जीना चाहती हूं,
दोबारा उन लम्हों को।
पर कुछ लम्हें सिर्फ याद या ख्बाव बनकर रह जातें हैं,
और यह दिल ,दोबारा उन लम्हों को ज़ीने के लिए बस तड़पता रह जाता है।

©Pragati Pushparaj
  #kwashishe