Nojoto: Largest Storytelling Platform

और... शुभारंभ मैंने ख़ुद से की है ग़ैरो से क्या

और... 
 शुभारंभ मैंने ख़ुद से की है
ग़ैरो से क्या
अब ख़ुद से संबंध 
मतलब से रखा है
कोई रिश्ता नहीं ख़ुद का 
अब तो बस
मतलब से रिश्ते बनाये हैं मैंने
रिश्तों से मतलब छोड़ दिया
आप तो खैर ग़ैर ही हैं
जो सच कहा कि
मतलबी हो गई हूँ
बदल गई हूँ तो
क्या गलत कहा ...??

©Shipra Pandey ''Jagriti'
  #matalabi