Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम ये वादे और करार करके बेकरार करती हो, ए "जाने-ज

तुम ये वादे और करार करके बेकरार करती हो,
ए "जाने-जा" आख़िर तुम ही बताओ न तुम ये कैसा प्यार करती हो॥

हो कर तुम पास मेरे, मुझे ही कोसा करती हो
अब थक कर टूट भी जाओ न, जो तुम दिन को अलग
फिर रात को अलग प्यार करती हो॥

तुमने जो हर बार ये तालुक-ए-इश्क़ मेरा
तुमने जो हर बार ये तालुक-ए-इश्क़ मेरा
कभी जिस्मानी, कभी फ़रमानी, कभी आसमानी बताया है
ज़रा पहले थोड़ा-सा बस थोड़ा-सा तबाह होना
फिर बताना ये इश्क़ आख़िर मेरे सिवा किसने निभाया है॥

©Himanshu Tomar
  #jaunelia #हिमांश #इश्क़ #तालुक #अल्फाज़ #अल्फ़ाज़_जो_अब_आज़ाद_हैं #हमसफ़र #हमसफरनामा