Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक बच्चा  उदास बैठा  है  मुझमें किसी ने उस   से बा

एक बच्चा  उदास बैठा  है  मुझमें
किसी ने उस   से बात  नहीं की है

बरसों से   इंतजार  है उसे लेकिन
उसने कोई  मुलाक़ात  नहीं की  है

स्नेह की चाह में  उदासियां  मिलीं 
थपकियों की  चाह में तमाचे  पड़े 

चाहता था कोई कंधे पर हाथ रखे
पर अक्सर आस्तीन के सांप मिले

मैं खाली हाथ ही लौटा वहां से भी
जहां से लोगों को पूरे खजाने मिले

मैं अपना समझ कर ही मिलता था
मुझसे लोग हो कर अंजान ही मिले

©Ravindra kumar #CrescentMoon 
#RavindraKumar 
#grewal
#grewal___तू____बदल_____गया 
#raa #haryana #rohtak
एक बच्चा  उदास बैठा  है  मुझमें
किसी ने उस   से बात  नहीं की है

बरसों से   इंतजार  है उसे लेकिन
उसने कोई  मुलाक़ात  नहीं की  है

स्नेह की चाह में  उदासियां  मिलीं 
थपकियों की  चाह में तमाचे  पड़े 

चाहता था कोई कंधे पर हाथ रखे
पर अक्सर आस्तीन के सांप मिले

मैं खाली हाथ ही लौटा वहां से भी
जहां से लोगों को पूरे खजाने मिले

मैं अपना समझ कर ही मिलता था
मुझसे लोग हो कर अंजान ही मिले

©Ravindra kumar #CrescentMoon 
#RavindraKumar 
#grewal
#grewal___तू____बदल_____गया 
#raa #haryana #rohtak