आज़ुर्दा है मेरी सभी ख्वाहिशें तेरे दर पर दम तोड़ रहीं, मिलने ना आएंगी हमसे दोबारा ऐसा हमसे बोल रहीं। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "आज़ुर्दा" "aazurdaa" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है दुःखी, सताया हुआ, पीड़ित, नाराज़ एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है distressed, tortured, depressed. अब तक आप अपनी रचनाओं में पीड़ित, सताया हुआ शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द आज़ुर्दा का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- जिस हाथ की तक़्दीस ने गुलशन को सँवारा उस हाथ की तक़दीर पे आज़ुर्दा रही हूँ