बहुत कुछ था तुम सुनने की चाहत में नही थे। शायद इसी वजह से.. अब अगर कोई कुछ कहने को कहता,जानने की फिराक में रहता , हम वो पहले जैसे ना ही कह या फिर रह पाते है। कहना चाहते है पर .. वो अब पहले जैसी बात नही रह गयी अब हममे। इसमे गलती किसी की नही वक्त बदलेगा और शायद हम भी फिर बदल जाए .. वक्त का खेल है बस... जितनी जल्दी आप समझ जाए.. कहने को तो दुनिया भर की बातें हैं। #कहनेकोतो #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #lifequotes #lifelessons #diarypage #diarydilki777 (quotefortysix)