बिन नेट के भी आवाज़ है क्रांतियों का इतिहास है, आंदोलनों का इतिहास है-२ तू कर ज़ख्मी लाठियों से इस कलम का वार उसके भी पार है क्रांतियों का इतिहास है, आंदोलनों का इतिहास है बिन नेट के भी आवाज़ है अतीत के पन्नों में वीरों का ही रंग है बिन कारावास के भी क्या कोई जंग है न कम होगी ये दबी चीखें बिन जीत हर्ष के मंगलपांडे , भगतसिंह या हो गांधी , अंबेडकर यह शांतिपूर्ण सत्य का संघर्ष है पोस्टर पर लिखे दो शब्दों की हुंकार ही तेरे ट्विट,फॉलोवर से ज्यादा तेज़ है तू बचाता रह अपनी कुर्सी कह इसे अफ़वाह-२ सड़क पर उतरे है आज हम बेपरवाह स्वार्थ नहीं किसीका यहां न्याय की गूंज है तू काट ले कितने ही तार-२ जुड़े यहां पर एकता के सैकड़ों हाथ है तू काट ले कितने ही तार बिन नेट के भी आवाज़ है -२ changing world rising stars ..#youth #unity #studentsunion #india #democraticindia #peacefulprotest #peace #constitution #restrictions #noliberty