Nojoto: Largest Storytelling Platform

हर वक़्त एक सा हो जरूरी नही, राह भी सहज हो ऐसा भी स

हर वक़्त एक सा हो जरूरी नही,
राह भी सहज हो ऐसा भी संभव नही।
देख घने काले बादलों को कश्ती नही ठहरती,
ये तूफ़ान में भी साहिल को आसान से ढूंढ लेती।
धीरज रखना तू जीवन के हर कदम,
संभालने को तैयार है ख़ुदा हरदम।

©Rashim Anugrah #Time #rashimanugrah 
#Nojoto 
#nojohindi