Nojoto: Largest Storytelling Platform

White तरस आता है तुम सब पर तुमको लगता है तुमने मुझ

White तरस आता है तुम सब पर
तुमको लगता है तुमने मुझे मार दिया?

मैं आगे आने वाले तुम्हारे हर अविश्वास 
और हीन भावना में जिंदा रहूंगी।
तुम्हारे अंतर्मन के एक एक भय 
को पोषित करूंगी।
भयावह स्वप्न की तरह रोज आऊंगी 
तेरे रूदन में दिखूंगी, अश्रु में बहुंगी।

गर गलती से कभी कोई स्त्री तेरे साथ 
मन से रहने लगे,
तेरे मन में संदेह बन साथ चलूंगी।

जा बड़ा बल है, संपन्नता है तेरे पास,
बच सकता है, तू इस खोखले नपुंसक समाज में 
किसी दिन एक स्त्री ही तुझे सारे उत्तर देगी।

©mautila registan(Naveen Pandey) #rgkarmedicalcollege
White तरस आता है तुम सब पर
तुमको लगता है तुमने मुझे मार दिया?

मैं आगे आने वाले तुम्हारे हर अविश्वास 
और हीन भावना में जिंदा रहूंगी।
तुम्हारे अंतर्मन के एक एक भय 
को पोषित करूंगी।
भयावह स्वप्न की तरह रोज आऊंगी 
तेरे रूदन में दिखूंगी, अश्रु में बहुंगी।

गर गलती से कभी कोई स्त्री तेरे साथ 
मन से रहने लगे,
तेरे मन में संदेह बन साथ चलूंगी।

जा बड़ा बल है, संपन्नता है तेरे पास,
बच सकता है, तू इस खोखले नपुंसक समाज में 
किसी दिन एक स्त्री ही तुझे सारे उत्तर देगी।

©mautila registan(Naveen Pandey) #rgkarmedicalcollege