मोहब्बत होती क्या है? ये हमको मालूम न था। तुमसे मिलके जाना कि दिल में फूल खिलता है। तुमको याद करके ख़ल्वत में सुकून मिलता है। तुम जीने की बजह हो,तुमसे जुनून मिलता है। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "ख़ल्वत" "KHalvat" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है एकांत एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है retirement, solitude. अब तक आप अपनी रचनाओं में एकांत शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द ख़ल्वत का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- अजब महफ़िल है सब इक दूसरे पर हँस रहे हैं अजब तंहाई है ख़ल्वत की ख़ल्वत रो रही है