Nojoto: Largest Storytelling Platform

हे आदि अनादि अखण्ड अनन्ता । तोहे पुकारन लगे हैं नर

हे आदि अनादि अखण्ड अनन्ता ।
तोहे पुकारन लगे हैं नर नारी अरु सब संता।१।
कौन सो पाप कियो है प्रभू जी।
जो इतना दुख सब पाय रहे हैं।२।
दीनन की आय सहाय करो भगवन ।
कभो इत, कभो उत धाय रहे हैं।३।
हे शंकर भोले नाथ सुनो।
अधीर होत जाय रहे हैं।४।
देर बहुत हुई जाय रही है ।
मोसो न रूठो तुम भगवंता।५।
हे आदि अनादि अखण्ड अनन्ता।
विद्रोही आन पड़ा है चरण तिहारो ।
चलो तुम मोरे साथ तुरंता ।६।
मेरे सर पर अपने हाथ धरो ।
नन्दीगण को ले साथ बढ़ो ।७
हे कैलाशी सुनो तोहरे बिन।
सबको घेरे जाय व्याकुलता ।8।
देवन के तुम देव महाप्रभु ।
काम लोभ मोह अरु विकार के हंता।९।
दुष्ट संघारण को शोक निवारण को ।
चाहे बनो वीरभद्र तुम चाहे बनो तुम हनुमन्ता।१०।
हे आदि अनादि अखण्ड अनन्ता ।
 #NojotoQuote हे आदि अनादि अखण्ड अनन्ता ।
तोहे पुकारन लगे हैं नर नारी अरु सब संता।१।
कौन सो पाप कियो है प्रभू जी।
जो इतना दुख सब पाय रहे हैं।२।
दीनन की आय सहाय करो भगवन ।
कभो इत, कभो उत धाय रहे हैं।३।
हे शंकर भोले नाथ सुनो।
अधीर होत जाय रहे हैं।४।
हे आदि अनादि अखण्ड अनन्ता ।
तोहे पुकारन लगे हैं नर नारी अरु सब संता।१।
कौन सो पाप कियो है प्रभू जी।
जो इतना दुख सब पाय रहे हैं।२।
दीनन की आय सहाय करो भगवन ।
कभो इत, कभो उत धाय रहे हैं।३।
हे शंकर भोले नाथ सुनो।
अधीर होत जाय रहे हैं।४।
देर बहुत हुई जाय रही है ।
मोसो न रूठो तुम भगवंता।५।
हे आदि अनादि अखण्ड अनन्ता।
विद्रोही आन पड़ा है चरण तिहारो ।
चलो तुम मोरे साथ तुरंता ।६।
मेरे सर पर अपने हाथ धरो ।
नन्दीगण को ले साथ बढ़ो ।७
हे कैलाशी सुनो तोहरे बिन।
सबको घेरे जाय व्याकुलता ।8।
देवन के तुम देव महाप्रभु ।
काम लोभ मोह अरु विकार के हंता।९।
दुष्ट संघारण को शोक निवारण को ।
चाहे बनो वीरभद्र तुम चाहे बनो तुम हनुमन्ता।१०।
हे आदि अनादि अखण्ड अनन्ता ।
 #NojotoQuote हे आदि अनादि अखण्ड अनन्ता ।
तोहे पुकारन लगे हैं नर नारी अरु सब संता।१।
कौन सो पाप कियो है प्रभू जी।
जो इतना दुख सब पाय रहे हैं।२।
दीनन की आय सहाय करो भगवन ।
कभो इत, कभो उत धाय रहे हैं।३।
हे शंकर भोले नाथ सुनो।
अधीर होत जाय रहे हैं।४।