"शुभ जन्मदिन मेरी बिटिया..."🥰 तू फूल है मेरी बगिया का इसको सदा महकाये रखना... तू रौनक है मेरे आँगन की इसको सदा बनाये रखना... तू निराशा मे आशा की एक लो, इसको सदा जलाये रखना... तू उड़ान है मेरे सपनो की,, इसे सदा तू ऊंचा उड़ाये रखना... तू सावन है मेरे खुशियों का,, इसे सदा तू बरसाए रखना... हस्ता खिलता मुखड़ा तेरा प्यारा, इसे ऐसे ही खिलखिलाये रखना... बाधाएं आये आ कर चली जाए, तू खुद को मजबूत बनाये रखना.. तू गीत तू संगीत मेरे मन का.. इसे सदा यु ही गुनगुनाये रखना.. तू दिल तू धड़कन इस तन का, इसे सदा ही धड़काये रखना.... स्नेह प्यार के शब्द तेरे पर्याय, इनसे हर नया काव्य रचाये रखना.... तेरे अधरों पर मुस्कान लगे प्यारी तेरे मन को सदा युही हर्षाये रखना.. जन्मदिन की घड़िया आई प्यारी, तू इनको सदा ही संजोये रखना... "कृष्ण" सखी, माधव की भक्ति प्यारी है "माधव" राह के काटे हटाए रखना... पुष्पों सी महके घर आंगन मे, इसकी राह मे पुष्प बिछाए रखना... जो खुद भेट है मेरे लिए उसे क्या भेट दू, तू सदा इसे अपने ह्रदय मे बिठाये रखना... ✍️तुम्हारे पापा 😊 ©Nitin Kuvade #Happy_Birthday