दिल्ली से सटे हरियाणा वैसे भी केंद्रीय योजनाओं का लॉन्चिंग परेड रहा है केंद्र सरकार के करीब एक दर्जन ऐसी योजना है जिन की शुरुआत हरियाणा की धरती पर हुई और हरियाणा के आधे दर्जन योजनाएं ऐसी हैं जिन्हें किसी न किसी रूप में केंद्र सरकार ने पूरी दिशा के लिए व्यापक परी क्षेत्र में अपनाया है ऐसे में यदि केंद्रीय बजट में हरियाणा की योजनाओं की झलक दिखाई पड़ रही है तो यह संभव यानी मनोहर लाल और जो सदा ताकत यानी दुरुस्त चौटाला के बीच जुगलबंदी का नतीजा है जिस पर केंद्र सरकार ने मुहर लगा दी है प्राकृतिक खेती सबसे पहले प्राकृतिक खेती की बात करते हैं गुरुकुल क्षेत्र के परिचय रहते हुए गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवेश दर्द ने प्रदेश में प्राकृतिक खेती का मिशन शुरू किया था आपने गुरुकुल में वह गाय के मूत्र और गोबर से खुद ही प्राकृतिक खाद बनाते हैं इस पर बहुत अधिक खर्चा नहीं आता आचार्य देवदत्त जब हिमालय प्रदेश के राज्यपाल रहे तो उन्होंने किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए प्रेरित करने के मिशन पर कतई ढील नहीं दी केंद्र के मोदी सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022 के आम बजट में हरियाणा के भाजपा बसपा गठबंधन सरकार के करीब आधा दर्जन और योजनाओं की झलक साफ दिखाई पड़ रही है जो मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उत्तर प्रदेश के मुख्य टोला मिलकर पिछले साल 2 सालों से चला रहे हैं ©Ek villain #केंद्रीय बजट में हरियाणा की भी झलक #friends