अधिवक्ता 🧑🎓 एक अधिवक्ता को उसके ज्ञान के बल पर मापों ,👍 उसको पैसे और ताकत के बल पर मत आंको।🙏 नही पता ये तुमको सब कितने दुख झेले हैं उसने,🤔 अपनों ने ही दुत्कारा है,और सपनों ने ठुकराया है।🥺 जरा सोचो अगर तो सोच सको तुम,🤗 कितनी मुश्किल से तो ये मुकाम पाया है।🧑🎓 न सोच सको तुम उसके बारे में ,🤔 लेकिन अधिवक्ता बहुत प्यारा है।☺️ जब सारे दरवाजे होंगे बंद तो उसी का एक सहारा है ..!🤝 @वकील साहब ©love you zindagi #BookLife #अधिवक्ता ##स्वरचित #इंस्पायर #थॉट्स