Nojoto: Largest Storytelling Platform

गुरु को जाना फिर ध्यान लगाना प्रभु का पाना आँसु

गुरु को जाना
फिर ध्यान लगाना 
प्रभु का पाना

आँसु बहाना
गुरु प्रीत लगाना
लीन हो जाना प्रिय लेखको,

जैसा कि कल हमने हाइकु के बारे में पढ़ा था
कि हाइकु जापान में पली बढ़ी एक अनोखी काव्य विधा है जो तीन पंक्तियों में लिखी जाती है। हाइकु में कुल 17 अक्षर की बाध्यता रखी गयी है, जिस में पहली पंक्ति में 5 दूसरी में 7 और तीसरी में फिर 5 अक्षर का विधान रखा गया है।

हाइकु में मात्राओं की नहीं बल्कि वर्णों/अक्षरों की गिनती की जाती है और आधे अक्षर को नहीं गिना जाता। 
जैसे: जापान - यह 3 अक्षर से मिल कर बना है।
मात्रा के तौर पर यह 5 मात्रा का शब्द है। इसी तरह
गुरु को जाना
फिर ध्यान लगाना 
प्रभु का पाना

आँसु बहाना
गुरु प्रीत लगाना
लीन हो जाना प्रिय लेखको,

जैसा कि कल हमने हाइकु के बारे में पढ़ा था
कि हाइकु जापान में पली बढ़ी एक अनोखी काव्य विधा है जो तीन पंक्तियों में लिखी जाती है। हाइकु में कुल 17 अक्षर की बाध्यता रखी गयी है, जिस में पहली पंक्ति में 5 दूसरी में 7 और तीसरी में फिर 5 अक्षर का विधान रखा गया है।

हाइकु में मात्राओं की नहीं बल्कि वर्णों/अक्षरों की गिनती की जाती है और आधे अक्षर को नहीं गिना जाता। 
जैसे: जापान - यह 3 अक्षर से मिल कर बना है।
मात्रा के तौर पर यह 5 मात्रा का शब्द है। इसी तरह
sunilmadaan7788

SUNIL MADAAN

New Creator