Nojoto: Largest Storytelling Platform

परिंदो से सिखो परिंदो से सिखो बैठकर उड़ जाना वापस

परिंदो से सिखो

परिंदो से सिखो बैठकर उड़ जाना
वापस फिर से वहीं लौट आना

परिंदो से सिखो एक एक तिनका जमा करना
जमा करके ख़ुद का नया आशियाना बनाना

परिंदो से सिखो एक एक दाने का सम्मान करना
चुग चुग कर ख़ुद परिवार का भरण पोषण करना

परिंदो से सिखो नित नए आयाम बनाना
आज यहां तो कल वहां तक का सफ़र तय करना 

परिंदो से सिखो, भले अलग अलग जाना 
जब भी लौटना, एक कतार बनाकर ही लौटना 

एकता क्या होती है ये परिंदो से ही पूछना
झुंड में ही कहीं जाना झुंड में ही वापस लौटकर आना 
–अjay नायक ‘वशिष्ठ’

©AJAY NAYAK
  #परिंदे 
परिंदो से सिखो

परिंदो से सिखो बैठकर उड़ जाना
वापस फिर से वहीं लौट आना

परिंदो से सिखो एक एक तिनका जमा करना
जमा करके ख़ुद का नया आशियाना बनाना
ajaynayak1166

AJAY NAYAK

Silver Star
New Creator

#परिंदे परिंदो से सिखो परिंदो से सिखो बैठकर उड़ जाना वापस फिर से वहीं लौट आना परिंदो से सिखो एक एक तिनका जमा करना जमा करके ख़ुद का नया आशियाना बनाना #lover #कविता

13,383 Views