Nojoto: Largest Storytelling Platform

इश्क़ मोहब्बत ताम झाम अब तुम्ही से दुनिया की रस्मे

इश्क़ मोहब्बत ताम झाम अब तुम्ही से
दुनिया की रस्मे रिवाज़ भी तुम्ही से
रूठना मानना भी तुमसे
कसमें वादे भी तुमसे
ज़िद्द भी तुमसे
नज़र और नज़रिया भी तुमसे..!

तुम्हे देखु तुम्हे चाहू..
करीब आना भी तुमसे
दूर होके पास बुलाना भी तुमसे
तुम जितना भी मुझे चाहो..
उससे ज़्यादा तुम्हें चाहना भी तुमसे !

©Prokxima
  #Prokxima #ज़िंदगीनामा #इश्क़