Nojoto: Largest Storytelling Platform

खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी... क्य

खूब लड़ी मर्दानी वो तो  झाँसी वाली रानी थी...

क्या रानी लक्ष्मीबाई सिर्फ अंग्रेजों से लड़ी थीं?

नहीं।

उनका संघर्ष सामाजिक मापदंडों से भी उतना ही था
ये वही लड़ाई थी जिसको पार कर
वो अंग्रेजों को नाकों चने चबवा सकीं
ये वही लड़ाई थी जिसको जीत कर वो
महलों में सजी रानी से
रणक्षेत्र में सबको धूल चटाने वाली रानी के रूप में सामने आईं।
क्योंकि आसान नहीं था एक औरत के लिए
इस सामाजिक दायरे के अंदर रह कर
अपना राज्य बचाना और सिर ना झुकाना।

लक्ष्मीबाई ने पहले समाज से लड़ाई जीती
तभी आज हम गुनगुनाते हैं, के
खूब लड़ी मर्दानी वह तो
झाँसी वाली रानी थी #1
#झाँसी_की_रानी #सामाजिक_लड़ाई 
#nojoto
खूब लड़ी मर्दानी वो तो  झाँसी वाली रानी थी...

क्या रानी लक्ष्मीबाई सिर्फ अंग्रेजों से लड़ी थीं?

नहीं।

उनका संघर्ष सामाजिक मापदंडों से भी उतना ही था
ये वही लड़ाई थी जिसको पार कर
वो अंग्रेजों को नाकों चने चबवा सकीं
ये वही लड़ाई थी जिसको जीत कर वो
महलों में सजी रानी से
रणक्षेत्र में सबको धूल चटाने वाली रानी के रूप में सामने आईं।
क्योंकि आसान नहीं था एक औरत के लिए
इस सामाजिक दायरे के अंदर रह कर
अपना राज्य बचाना और सिर ना झुकाना।

लक्ष्मीबाई ने पहले समाज से लड़ाई जीती
तभी आज हम गुनगुनाते हैं, के
खूब लड़ी मर्दानी वह तो
झाँसी वाली रानी थी #1
#झाँसी_की_रानी #सामाजिक_लड़ाई 
#nojoto