जॉगिंग करती युवती, योगा करती युवती, चिलचिलाती धूप से बचती युवती, बारिश में भीगती युवती, धूप सेंकती युवती, सड़क चलती युवती, पहाड़ चढ़ती युवती, बीच पर नहाती युवती, आइसक्रीम खाती युवती, भुट्टा खाती युवती, कॉन्डोम बेचती युवती, फेसबुकिया युवती ~ और इस युवती को पग-पग ‘युवक’ साँस खींच-खींच कर निहारता है - अखबारों और मैग्ज़ीनों के विज्ञापनों में दस में साढ़े नौ में #युवती ही दिखती हैं, पुरुष सिर्फ निंगोटा बेचते दिखता है - मेरे विचार से यह दुर्दान्त भेदभाव है स्त्री-पुरुष के मध्य ... सम्विधान का अनुच्छेद 64 सभी को अखबारों और मैगज़ीनों में समान मात्रा में छपने का अधिकार प्रदान करता है, इसलिए मैं इस मँच पर उपस्थित सभी क्रान्तिकारी युवकों को आह्वान करती हूँ कि इस भेदभाव का पुर जोर विरोध करें, अपनी आवाज़ बुलन्द करें, लोकडाउन से ना घबराएँ और इस घनघोर अन्याय के ख़िलाफ़ जन्तर-मन्तर पर मोमबत्तियाँ जलाएँ !!!!! ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ #Success Hare Krishna Hare Krishna krishna krishna Hare Hare Hare Ram Hare Ram Ram Ram Hare Hare